Instructions:
काल सर्प योग / दोष विश्लेषण रिपोर्ट :-
काल सर्प योग बारह प्रकार के होते हैं | काल सर्प योग यदि किसी जातक की जन्म कुंडली में है तो, ऐसा जातक इस योग के प्रभाव के कारण किसी भी क्षेत्र में उच्च आयाम प्राप्त करने में असफल रहता है | चाहे उनकी प्राप्ति का उच्च योग जातक की कुंडली में स्थित क्यों न हो | जातक को ऐसा अनुभव होता है की उसके जीवन में सबकुचक ठीक नहीं हो रहा है |
ज्योतिषशास्त्र अपनी काल सर्प योग विश्लेषण रिपोर्ट सेवा के अंतर्गत जातक की कुंडली का गहन विश्लेषण कर सर्वप्रथम समस्त बारह प्रकार के कालसर्प योगों में से कौन सा योग वास्तव में कुंडली में उपस्थित है, उसका उल्लेख एवं फलादेश प्रदान करता है, साथ ही जातक को इस उपस्थित काल सर्प योग की शान्ति हेतु कौन से उपाय करने हैं, का परामर्श प्रदान करता है |
जातक हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से ज्योतिषशास्त्र को यह भी सूचित कर सकता है कि उसे सबसे अधिक समस्या जीवन के किस क्षेत्र में आ रही है | ज्योतिषशास्त्र द्वारा जातक द्वारा वर्णित समस्या की शान्ति हेतु अधिक बल दिया जायेगा |
नोट :-
यदि आप ज्योतिष परामर्श फलादेश एवं उपाय मोबाइल फ़ोन पर "CALL" अथवा "VOICE MESSAGE / AUDIO" के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो फॉर्म भरते समय मैसेज बॉक्स में इच्छा टाइप कर बता देवें। साथ ही अपना WhatsApp / Telegram नंबर भी दें।
परामर्श फलादेश एवं उपाय प्राप्ति की इच्छा न देने पर PDF फॉर्मेट में रिपोर्ट प्रदान की जाएगी।
KalSarp Yoga / Dosh Analysis Report :-
KalSarp yoga is of twelve types. If a jataka is born with Kaal sarp yoga in his/her horoscope, then such jataka is unable to achieve high dimension in any field of life because of the adverse effect of this yoga, even if the hike achievements yoga present in the horoscope of the Jatak. Such a Jatak experience that all is not going well in his/her life.
In KalSarpa Yoga Analysis Report Service, JyotishShastra first deeply analyse the horoscope to decide that exactly which Kalsarpa yoga among the twelve types is present, thereafter provides the prediction along with the suggested remedies to be practiced to make the adverse effect of KalSarp yoga be calm.
Jataka, while sending information can also inform JyotishShastra from the problem(s) which hassling more. JyotishShastra will focus more on that problem(s) for its perfect solution.
अधिक जानकारी के लिए - 9520039039 पर WhatsApp करें।
अथवा ( WhatsApp हेतु यहाँ CLICK करें )
CALL ( समय :- प्रातः 9:30 से रात्रि 8:00 तक )
Kaal Sarp Yoga Analysis
Service Price Rs. 600
Apply Discount Coupon Code
Your details have been submitted to JyotishShastra. Please place your Order.
Please Enter Your Birth Details:
(*all fields are essentials)