6 साल पूर्व
चेहरे की बाह्य आकृति अथवा नैन नक्श
♦ जिन व्यक्तियों का माथा उन्नत रूप लिए होता है ऐसे व्यक्ति विश्लेषणात्मक व वैज्ञानिक मस्तिष्क के स्वामी होते है। जिन व्यक्तियों का मस्तिष्क छोटा होता है ऐसे व्यक्ति व्यावहारिक बुद्धि वाले होते है।
♦ जिन व्यक्तियों की नाक लम्बी होती है, वे उत्तेजित प्रवृत्ति वाले होते हैं किन्तु छोटी नाक वाले व्यक्ति शान्त एवं विनम्र स्वभाव वाले होते है।
♦ जिन व्यक्तियों के होंठ सीधे होते हैं ऐसे व्यक्ति में आत्मानुशासन होता है। किन्तु जिन व्यक्तियों के होंठ झुकाव लिए होते हैं वे अनजान प्रवृत्ति वाले होते है।
♦ जिन व्यक्तियों की ठोड़ी लम्बी होती है ऐसे व्यक्ति चेतन प्रवृत्ति वाले होते है, किन्तु जिन व्यक्तियों की ठोढ़ी छोटी होती है ऐसे व्यक्ति परिवर्तनशील प्रवृत्ति वाले होते है।
♦ जिन व्यक्तियों का छोटा मुंह होता है उनमे भावनात्मकता नहीं होती व जिन व्यक्तियों का मुंह चौड़ा होता है उनमें उच्छृंखलता होती है।
♦ जिन व्यक्तियों की भौंहें चौड़ी व मोटी होती हैं ऐसे व्यक्ति उम्र स्वभाव वाले होते हैं, किन्तु जिन व्यक्तियों की भौंहे हल्की होती हैं वे चिड़चिड़े स्वभाव वाले होते है।
♦ लम्बे कानों वाला व्यक्ति हर उस बात को सुनने और समझने के लिए तैयार है, जिससे कुछ लाभ होने वाला है। छोटे कानों के व्यक्ति में स्वतन्त्रता की कमी होती है।
♦ जिन व्यक्तियों की आंखें गोल होती हैं वे विश्वसनीय होते हैं। जिन व्यक्तियों की आँखे अण्डाकार आकृति लिए होती हैं ऐसे व्यक्ति प्रसन्नचित्त होते है एवं व्यंग्य में रुचि रखते है। झुकी हुई आंखें लिए व्यक्ति रहस्यवादी प्रवृत्ति के होते है।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.