4 साल पूर्व
जब किसी जातक की जन्म कुण्डली में सूर्य ग्रह अष्टम भाव में स्थित होता है तो ऐसी स्थिति में सम्बंधित जातक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है। ऐसे जातक के धन का आनंद अन्य लोग ही उठाते हैं। धन की हानि भी उठानी पड़ती है। जातक सदैव प्रयत्नशील रहने वाला होता है। ऐसा जातक स्वभाव से अत्यधिक क्रोधी एवं सच्चाई के बल पर आगे बढ़ने वाला होता है। जातक स्वभाव से सच्चा एवं तपस्वी होता है। जातक को जीवन में धोखा अवश्य प्राप्त होता है। जातक को तिरस्कार भी झेलना पड़ता है। जातक दीर्घायु होता है व गाय एवं बड़े भाई की सेवा करने से जातक की आयु को और भी अधिक लाभ प्राप्त होता है। जातक को जहरीले जीव जंतुओं से मृत्यु भय है अथवा मृत्यु तुल्य कष्ट प्राप्त हो सकता है। जातक की कुण्डली में सूर्य मृत्यु के घर में विराजमान है अतः जातक को मृत्यु के समय कष्ट नहीं उठाना पड़ता है। चोरी न करने से जातक के भाग्य की रक्षा होती है।
जन्म कुण्डली में सूर्य ग्रह अष्टम भाव में स्थित होने से जातक स्त्री जाती के प्रति आकर्षण भाव रखने वाला होता है। जातक के दो विवाह संभावित हैं। जातक के अपनी पत्नी के अतिरिक्त अन्य स्त्रियों से भी दैहिक सम्बन्ध होते हैं। ऐसी स्थितियों में जातक गुप्त रोगों से पीड़ित हो जाए इसकी पूर्ण संभावना रहती है। जातक धूर्त एवं चरित्रहीन व्यक्तियों की संगत में और भी अधिक पाप कर्म का भागीदार बनता हैं एवं यही जातक के लिए विनाश का कारण बनता है। ऐसा जातक अस्वस्थ व नेत्र एवं पीठ सम्बंधित रोग से पीड़ित रहने वाला होता है। ऐसा जातक यदि किसी बीमार अस्वस्थ व्यक्ति के समीप बैठ जाए तो रोगी स्वास्थ्य लाभ करता है। ऐसे जातक के सम्मुख किसी की मृत्यु नहीं होती है।
जन्म कुंडली के अष्टम भाव हेतु सूर्य ग्रह टोटके :
♦ सूर्य को नित्य प्रातः जल का अर्घ्य उसमें चीनी अथवा गुड़ डाल कर दें।
♦ अपना चरित्र उत्तम रखें व सदाचार का पालन करें।
♦ 800 ग्राम गेहूं व 800 ग्राम गुड रविवार से प्रारम्भ कर लगातार 8 दिनों तक मंदिर में चढ़ाएं।
♦ पुत्री के पति को घर जमाई बनाकर न रखें व न ही उसके घर जाकर बसें।
♦ अग्रज की सेवा करें।
♦ गाय की सेवा करें, हो सके तो सफ़ेद गाय पालें।
♦ घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण दिशा मुखी न रखें।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
नोट : प्राण प्रतिष्ठित - एक्टिवेटिड एवं उच्च कोटि के ज्योतिष यन्त्र, वास्तु यन्त्र, परद, स्फटिक, जेमस्टोन्स, रुद्राक्ष, फेंगशुई प्रोडक्ट्स प्राप्ति हेतु ईकॉमर्स पोर्टल एस्ट्रोशॉपर पर विजिट करें ।
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.