ज्योतिषशास्त्र : हस्तरेखा एवं अंकज्योतिष

मूलांक चार का मानव व्यक्तित्व पर प्रभाव एवं फलादेश

Sandeep Pulasttya

7 साल पूर्व

four-4-chaar-moolank-lucky-number-numerology-jyotishshastra-hd-image-numerical-value

 

चार का अंक समकोण को व्यक्त करता है। अतः जिन व्यक्तियों का मूलांक चार होता है अंक ज्योतिष के अनुसार ऐसे व्यक्ति स्थिर एवं निष्कपट जीवन यापन करते हैं। ऐसे व्यक्ति व्यावहारिक व भावुक प्रवृत्ति के होते हैं किन्तु भावनाओं में बहते नहीं हैं। ऐसे व्यक्ति दूसरे व्यक्तियों के विचारों को ग्रहण तो कर लेते हैं, किन्तु उन पर क्रियान्वय बहुत सोच विचार के पश्चात ही करते हैं। ऐसे व्यक्तियों की विचारशीलता एवं जीवन पद्धति बहुत ही सुदृढ़ होती है। ऐसे व्यक्ति छल व कपट रहित होते हैं। ऐसे व्यक्ति न तो स्वयं गलत ढंग से किसी का फायदा उठाते हैं एवं न ही दूसरों को अपना गलत फायदा उठाने देते हैं।

चार मूलांक वाले व्यक्ति ईमानदार एवं विश्वसनीय व छल कपट रहित तो होते ही हैं साथ ही साथ अपने किये वायदों को ईमानदारी से निभाते भी हैं। ऐसे व्यक्ति कठिन परिस्थितियों का डटकर व धैर्यपूर्ण तरीके से मुकाबला करते हैं। ये कुंठा को अपने उप्पर हावी नहीं होने देते। अत्यधिक ईमानदार प्रवृत्ति का होने के कारणवर्ष ऐसे व्यक्ति, काफी गरीब हो सकते हैं, किन्तु फिर भी ये अपनी जीवन शैली से पूर्णतया, आनंदित व सन्तुष्ट रहते हैं।

चार मूलांक वाले व्यक्ति अंक ज्योतिष के अनुसार सामान्यतः इन्जीनियर, तकनीकी विशेषज्ञ, व्यापारकर्ता एवं सफल राजनीतिज्ञ हो सकते हैं। अपनी योग्यता, दृढ़ता, क्षमता ईमानदारी एवं अथक परिश्रमी होने के कारण ऐसे व्यक्ति समाज में अपनी अलग पहचान बना लेते हैं। विपत्ति के समय में ऐसे व्यक्ति धैर्य से काम लेते हैं। ऐसे व्यक्ति न तो भावुक किस्म के होते हैं एवं न ही तुनकमिजाज। ये जटिल व विकट परिस्थितियों का सामना सहज रूप में करते हैं।

चार मूलांक वाले व्यक्तियों की उनके गुणों के कारण मांग तो बहुत रहती है, किन्तु अकसर ये अपनी महत्ता का सही रूप में आंकलन नहीं कर पाते।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट