ज्योतिषशास्त्र : हस्तरेखा एवं अंकज्योतिष

मूलांक 7 सात का महत्व एवं फलादेश

Sandeep Pulasttya

8 साल पूर्व

7-Seven-satta-lucky-number-moolank-Numerology-Astrology-JyotishShastra

 

मूलांक सात वाले व्यक्ति रहस्यमय प्रवृत्ति वाले होते हैं। अपनी रहस्यमय प्रवृत्ति के कारण ऐसे व्यक्ति जितने धरती के ऊपर स्थित होते हैं उतने ही धरती के नीचे भी होते हैं। ऐसे व्यक्ति कल्पना शील होते हैं एवं इस प्रवृत्ति के कारण उच्चकोटि के कवि सिद्ध होते हैं। आप इनके चेहरे के भाव नहीं पढ़ सकते; किन्तु ये आपके चेहरे के भावों को भली भाँती पढ़ सकते हैं। यही नहीं ऐसे व्यक्ति दुसरो के छिपे हुए स्वभाव को जान लेते हैं एवं दुसरो के गुप्त उद्देश्यों का विश्लेषण भी सरलता से कर सकते हैं। अंतर्ज्ञान इनकी मानसिकता का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। ये व्यक्ति न केवल रहस्मय बातों में दिलचस्पी रखते हैं, बल्कि स्वयं भी बहुत रहस्यमय होते हैं। ऐसे व्यक्ति मनमौजी स्वभाव वाले होते हैं एवं सदा कल्पनालोक में खोए रहते हैं।

जिन व्यक्तियों का मूलांक सात होता है वे एकान्तप्रिय होते हैं, अधिक लोगों का साथ इन्हें रास नहीं आता। ऐसे व्यक्ति धनलोलुप व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखना चाहते हैं। ये व्यक्ति प्राचीन एवं अमूल्य वस्तुओं के शौकीन होते हैं। ऐसे व्यक्ति जीवन में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने के लोलुप नहीं होते हैं। मूलांक सात वाले व्यक्ति अक्सर घोर विवादों से घिरे रहते हैं।

जिन व्यक्तियों का मूलांक सात होता है वे दूसरों की समस्याओं को तो समझते हैं; किन्तु अपनी समस्याओं को नहीं समझ पाते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ये व्यक्ति मानवीयता से दूर किसी दूसरी दुनिया में विचरण करते रहते हैं। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे व्यक्ति अच्छे कलाकार, संगीतकार, दार्शनिक, प्रबन्धक, मनोरोग चिकित्सक, कवि, आलोचक, डाॅक्टर एवं प्रोफेसर आदि होते हैं। ये अपने काम में इतने लीन हो जाते हैं मानो अपने व्यवसाय के लिए ही इनकी रचना हुई हो। अपने व्यवसायिक कर्म में ही ऐसे व्यक्ति पृथ्वी पर स्थित प्रत्येक सुख का आनंद उठा लेते हैं। ऐसे व्यक्ति अपना जीवन भागवदगीता के इस महान् दर्शन को लेकर चलते हैं, ‘‘बिना फल की आशा किए कर्म करो”।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट