8 साल पूर्व
हस्तलेख अथवा आत्मभिव्यक्ति के माध्यम से किसी व्यक्ति के जीवन एवं भविष्य के सम्बन्ध में जान लेने वाले विज्ञान को हस्तलेख विज्ञान कहते हैं। यह कहने एवं सुनने में बड़ा ही हास्यपद लगता है किन्तु ये सत्य है कि किसी भी व्यक्ति का हस्तलेख असल में उसका चरित्र लेख है, अर्थात किसी व्यक्ति के लिखने का ढंग उसके व्यक्तित्व एवं चरित्र का वृतांत बताता है। यहाँ हमने नीचे झुकती हुई लेखन शैली के मायनों का विश्लेषण किया है :–
नीचे झुकता हुआ हस्तलेख
⇒ जिस व्यक्ति का हस्तलेख नीचे की ओर झुकाव लिए हुए हो और एक समान न हो, वह व्यक्ति मूडी ओर उदासीन प्रवृत्ति का होगा। ऐसा व्यक्ति शीघ्र ही हतोत्साहित हो उठता हैं एवं निराशा के कारण लाभ प्रदान करने वाले कार्यों को भी छोड़ बैठता है।
⇒ जिस व्यक्ति का हस्तलेख नीचे की ओर झुकाव लिए हुए हो ऐसा व्यक्ति का जीवन के प्रति दृष्टिकोण उदासीन होता है। ऐसे व्यक्ति का किसी आकर्षक कार्य के प्रति भी उत्साह नहीं होता हैं।
⇒ जिस व्यक्ति के हस्तलेख का झुकाव नीचे की ओर यदि बहुत थोड़ा सा हो, तो ऐसा व्यक्ति निराशावादी की अपेक्षा सजग प्रवृत्ति का होगा।
⇒ जिस किसी व्यक्ति के हस्तलेख की रेखाएं यदि बिल्कुल नीचे की ओर झुकती चली जाएं, तो ऐसा व्यक्ति दूषित एवं उदासीन प्रवृत्ति का होगा। रेखाओं की बढ़ती हुई नीचाई बढ़ते हुए निरुत्साह की सूचक है।
⇒ जो व्यक्ति बीमार एवं कमजोर होते हैं, ऐसे व्यक्तियों की हस्तलेख की रेखाएं एकदम नीचे की ओर जाती हैं। ऐसे व्यक्तियों के निराशा एवं उदासीनता से भरे जीवन में प्रोत्साहन एवं उनके भीतर एक नये धनात्मक दृष्टिकोण को जगाने की आवश्यकता होती है, जिससे कि उन्हें स्वस्थ एवं प्रसन्न रखा जा सके।
झुकता हुआ हस्तलेख
⇒ रेखा के अन्त में या पृष्ठ के अन्त में झुकता हुआ हस्तलेख व्यक्ति के चिन्तित एवं उदासीन चित्त की ओर संकेत करता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी कार्य मानसिक अथवा शारीरिक रूप से सही ढंग से अंजाम नहीं दे पाता है एवं कार्य का थोड़ा बोझ पड़ने भर से ही थकावट महसूस करने लगता है।
कूबड़ वाला हस्तलेख
⇒ जिस किसी व्यक्ति के हस्तलेख की रेखाओं के बीच में ऊँट की पीठ जैसा कूबड़ निकला हो, तो ऐसी लिखावट उस व्यक्ति के अल्पकालीन उत्साह का सूचक है। ऐसा व्यक्ति प्रत्येक कार्य को उत्साह से प्रारंम्भ तो करेगा, किन्तु शीघ्र ही त्याग भी देगा।
नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |
© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.