ज्योतिषशास्त्र : वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई

घर अथवा कार्यालय में बेसमेंट निर्माण हेतु सर्वोत्तम वास्तुअनुकूल स्थान का चयन एवं धारणाएं

Sandeep Pulasttya

8 साल पूर्व

basement-construction-direction-vastushastra-astrology-jyotishshastra-hd-png-image

 

उत्तम बेसमेंट हेतु वास्तु शास्त्र के अनुसार विभिन्न धारणाएं बतायी गई हैं। यहां कुछ सरल व उपयोगी धारणाएं प्रस्तुत की जा रही हैं जिनका अनुसरण कर विभिन्न प्रकार से लाभान्वित हुआ जा सकता है -

 

♦   बेसमेंट भवन के पूर्वी अथवा दक्षिण-पूर्वी भाग में बनाना वास्तु सम्मत होता है।

♦   वास्तु शास्त्र अनुसार भवन के दक्षिण-पश्चिम दिशा वाले भाग, दक्षिण दिशा वाला भाग अथवा पश्चिम दिशा वाला भाग बेसमेंट निर्माण हेतु लाभदायक नहीं होता है, क्योंकि इस दिशा में बने बेसमेंट प्रातःकालीन सूर्य की लाभदायक रश्मियेां से वंचित रह जाते हैं एवं दोपहर व सायंकाल की हानिकारक धूप ही वहाँ पहुँच पाती है। 

♦   बेसमेंट में प्रकाश के अधिकतम परार्वतन हेतु सफेद रंग का पेंट करवाएँ।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट