ज्योतिषशास्त्र : वास्तुशास्त्र एवं फेंगशुई

पेड व पौधों से लाभ प्राप्ति हेतु फेंगशुई उपाय

Sandeep Pulasttya

8 साल पूर्व

fengshui-tips-for-gaining-positivity-goodluck-positive-benefits-from-plants-and-trees-placement-in-house-shops-offices-bamboo-tree-narangi-lemon-bonsai--in-hindi-Astrology-Fengshui-JyotishShastra-hd-image

 

वास्तु-शास्त्र की भांति फेंगशुई में भी पेड़ पौधों के महत्व के विषय में बड़े विस्तार से वर्णन मिलता है। फेंगशुई की धारणा अनुसार, पौधों को यदि उचित प्रकार से व्यवस्थित किया जाए तो उनसे अनेकों लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। निम्नवत इस सम्बन्ध में कुछ उपाय दिए गए हैं जिनका अनुसरण कर विभिन्न प्रकार से लाभान्वित हुआ जा सकता है –

 

⇒   घर के सदस्यों के स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु घर के हर कमरे में कम से कम एक स्वस्थ, हरा पौधा अवश्य गमले में लगाकर रखें। ध्यान रहे, शयनकक्ष में पौधे लगाना हानिकारक माना गया है।

⇒   यदि किसी विवाह योग्य कन्या के विवाह में कोई अड़चन आ रही हो अथवा विवाह में देरी हो रही हो तो ऐसी कन्या के शयन कक्ष के बाहर एक पीओनी के फूलों का चित्र लगाने से सम्बंधित कन्या का विवाह शीघ्र एवं उत्तम होता है।

⇒   घर के दक्षिणी-पूर्वी भाग में नीबू अथवा नारंगी का पौधा लगाने से धन की प्राप्ति होती है। यदि दक्षिणी-पूर्वी भाग में पौधा लगाना संभव न हो सके तो ये पौधा घर के मुख्य प्रवेश द्धार पर भी लगाया जा सकता हैं।

⇒   घर की दक्षिण-पूर्व दिशा वाले भाग में चार स्वस्थ जेड प्लांट्स लगाने से धन में वृद्धि होती है।

⇒   लम्बे गलियारे में ऐसे पौधे लगाएँ जिनके पत्ते, बड़े एवं गोलाकार होते हैं।

⇒   फेंगशुई की धारणा में बाँस का पेड़ दीर्घायु एवं स्वास्थ्य का प्रतीक है। फेंगशुई अनुसार बाँस के चित्र को घर अथवा कार्यालय मे लगाना हितकारी होता है। व्यवसाय को शक्ति प्रदान करने हेतु बांस के 8 से 10 इंच लम्बे दो टुकड़े दुकान अथवा कार्यालय में मुख्य प्रवेश द्धार के ठीक सामने वाली दीवार पर एक लाल डोरी के माध्यम से क्रॉस के आकार में बांध कर टांग देने चाहिएं।

⇒   घर की पूर्वी दिशा वाले भाग में बाँस के पेड़ अथवा बाँस के पौधों का चित्र लगाना परिवार के स्वास्थ्य एवं समृद्धि हेतु फेंगशुई की धारणा अनुसार उत्तम माना गया है।

⇒   कार्यालय अथवा घर में बोनसाई एवं कैक्टस के पौधे लगाने के लिए फेंगशुई परामर्श नहीं देता है। फेंगशुई की धारणा अनुसार बोनसाई के पौधे को प्रगति रोकने वाला एवं कैक्टस के पौधे को कष्ट प्रदान करने वाला बताया गया है।

 

नोट : अपने जीवन से सम्बंधित जटिल एवं अनसुलझी समस्याओं का सटीक समाधान अथवा परामर्श ज्योतिषशास्त्र  हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से अपनी समस्या भेजकर अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं |

 

© The content in this article consists copyright, please don't try to copy & paste it.

सम्बंधित शास्त्र
हिट स्पॉट
राइजिंग स्पॉट
हॉट स्पॉट