Instructions:


प्राइवेट नौकरी विश्लेषण रिपोर्ट :-
संसार में संसाधनों की आवश्यकता बढ़ने के साथ साथ नई टेक्नोलॉजी का भी विकास हुआ है | सरकारी विभाग की अपनी सीमाएं व बाध्यताएं है | सरकार की पहुँच सीमित संसाधनों व क्षेत्रों तक ही रही है | नवीनतम टेक्नोलॉजी, संसाधनों आदि की आवश्यकताओं, सेवाओं की पूर्ती एवं उसे जन जन तक पहुंचाने में सरकारी विभाग विफल व असक्षम रहे हैं, जिस कारण प्राइवेट सेक्टर का उदय बड़ी ही तीव्र गति से हुआ है | कंपनियां अपने द्वारा विकसित की गई टेक्नोलॉजी, सेवाओं को अपने देश में ही सीमित न रख बाहर दूर देशों तक पहुंचाने में भी सफल रहीं | जिस कारण संसार भर में प्राइवेट सेक्टर में नवीन नौकरियों का उदय तीव्र गति से हुआ है व जो व्यक्ति कुछ नया कर गुजरने की इच्छा शक्ति रखते थे उन्होंने इस क्षेत्र को चुना व उच्च आयाम भी प्राप्त किये है | बेरोज़गारी की समस्या को इस सेक्टर ने काफी सीमा तक कम किया है | सरकारी नौकरी न मिल पाने के कारण व सीमित उपलब्धता होने के कारण आज हजारों लाखों की संख्या में लोग प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर गुजर बसर कर रहे हैं | स्थिति इतनी विकराल हो चुकी है कि बाजार में एक ही प्रकार के प्रोफेशन के लिए अनेकों प्रोफेशनल्स उपलब्ध है एवं कतार लगाए खड़े हैं | इस कारण इस सेक्टर में भी प्रतिस्पर्धा अत्यंत ही बढ़ गई है | अब प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरी पाना दिव्य स्वप्न के सामान हो गया है |

पढ़ा लिखा युवा वर्ग जो प्राइवेट नौकरी तो पाना चाहता है किन्तु प्रतिस्पर्धा के साथ साथ अनेकों अन्य प्रकार की अनदेखी अनसुलझी बाधाएं उसको अपना स्वप्न पूरा कर पाने में उसके समक्ष खड़ी रहती हैं | जिन्हे वह चाहकर भी दूर नहीं कर पाता है व अनेको बार प्रयास करते करते थक व टूट जाता है | पूर्व में नौकरी करने वाले भी इस प्रतिस्पर्धा व निरंतर आगे बढ़ने की इच्छा से अछूते नहीं है | कड़ी प्रतिस्पर्धा व अन्य कारणों के कारण वर्ष ऐसे लोगों की नौकरी पर भी सदा तलवार लटकी रहती है, वे भी स्वमं को सुरक्षित नहीं पाते है | क्या आप भी स्वमं को इसी कतार में खड़ा पाते है ? क्या अनेकों प्रकार के प्रश्न जैसे -
क्या मेरे भाग्य में प्राइवेट नौकरी पाने के योग हैं अथवा नहीं ?
क्या मेरी योग्यता अनुसार मनचाही नौकरी मुझे प्राप्त होगी ?
मुझे प्राइवेट नौकरी कब तक प्राप्त होगी ?
क्या मैं सही पथ पर चल रहा हूँ ?
मुझे प्राइवेट नौकरी किस प्रकार प्राप्त होगी ?
अपने स्वप्न की नौकरी प्राप्ति हेतु मैं क्या करूँ ?
नौकरी में परिवर्तन कब करूँ ?
नई नौकरी की खोज करूँ अथवा वर्तमान में ही बना रहूं ? आदि आदि आपको परेशान व हैरान कर रहे है|

क्या आप उप्पर लिखित प्रश्नो का उत्तर प्राप्त करना चाहते हैं ? क्या आपकी मनचाही प्राइवेट नौकरी प्राप्ति में अनेकों बाधाएं रूकावट बन खड़ी हैं ? ऐसी स्थिति में आप ज्योतिषशास्त्र की प्राइवेट नौकरी विश्लेषण रिपोर्ट की सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

सर्विस के अंतर्गत ज्योतिषशस्त्र द्वारा आपकी जन्म कुंडली का गहन विश्लेषण कर आपको जॉब में आ रही समस्याओं के सटीक समाधान हेतु सम्बंधित उचित परामर्श, प्रभावी उपाय सहित प्रदान किया जायेगा |

नोट :-
यदि आप ज्योतिष परामर्श फलादेश एवं उपाय मोबाइल फ़ोन पर "CALL" अथवा "VOICE MESSAGE / AUDIO" के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तो फॉर्म भरते समय मैसेज बॉक्स में इच्छा टाइप कर बता देवें। साथ ही अपना WhatsApp / Telegram नंबर भी दें।
परामर्श फलादेश एवं उपाय प्राप्ति की इच्छा न देने पर PDF फॉर्मेट में रिपोर्ट प्रदान की जाएगी।


Private Job Analysis Report :-
With the need of resources increase, new technology also developed with it. Government departments have there own criteria and limitations. Approach of government is limited to few areas and resources. Government departments failed to develop and process new technology and resources needs and to spread the services to the last person that is why the private sector rise and grow at very fast speed. Private sector companies not even serve there technology and services to their origin country but they succeed to serve there services and technology to other parts of world. To spread the services and technology these companies hire large numbers of employees, and those who want to do something new and excited become part of this market and many of them touched peak in there field. This sector minimizes the problem of unemployment at large scale. Those who did not get government job due to limited seats and sectors get employment by this sector and living a prestigious life. But now a days the position of private sector is very much depressed and unwilling. Due to various fields availability a huge numbers of professionals developed in the market for the same profession. Competition in this sector hence increased a lot which reduces the demand of professionals and also effects salary packages too. Now a days, to get a job in private sector is just like a daydream.

Educated & professionals those who want to get job of there related profession but founds huge competition and other types of unseen, unsolved problems and obstructions always stands in front to achieve dream job and found helpless and tired at last to get rid from them. People whom already in job, also not untouched from this competition. These people also found themselves insecure in their job due to tough competitions and availability of large professionals beyond low demand.

Do you found yourself in same que? Do many types of doubts and questions such as -
Do I have yoga and luck to get a private job?
When I will get a deserving and relevant job as per my qualifications?
When I will get a private job?
Do I am on the right path?
How can I get a private job?
What should I do to get my dream job?
When should I change my job?
Do I go for a new job or do I continue with the same?
Why I am facing such unwanted obstructions and difficulties in getting private job?
and lots more……are making you worried, excited and depressed?

Do you want the solutions of above written questions? You are very much eager to get your dream private job, but the obstacles are obstructing you from achieving your goal, then you are advised to get your horoscope analysed via “private job analysis report service” of JyotishShastra.

JyotishShastra will do a deep analysis of your horoscope and provides you related prediction and consultation with effective remedies for the perfect solution and wellfullness of your job profile.


अधिक जानकारी के लिए - 9520039039 पर WhatsApp करें।
अथवा ( WhatsApp हेतु यहाँ CLICK करें )
CALL ( समय :- प्रातः 9:30 से रात्रि 8:00 तक )



Private Job Analysis Report
Service Price Rs. 1000
Apply Discount Coupon Code
Apply

Please Enter Your Birth Details:

(*all fields are essentials)

Upload Images:

Add More
Delete

Note: 1. For Vastu Shastra consultation send blueprint / map of your house, shop, office, hotel, shopping complex with clearly & completely mentioned informations.
2. For better & accurate horoscope predictions & solutions it is advised to upload both right & left palm high pixels images with horoscope form.